तलाश by अभिषेक दलवी (essential reading txt) 📕
इक्कीसवी सदी में एक नौजवान उभरा, जिसमे वह खजाना पाने का हौसला ,काबिलियत और जरूरत थी। उस नौजवान को उस खजाने की तलाश थी या फिर उस खजाने को नौजवान की ,यह कह पाना मुश्किल है पर उसने वह खजाना पाने का फैसला कर लिया या फिर हम यह भी कह सकते है हालातोंने उसे उस खजाने की तलाश में छोड़ दिया । उसकी यह तलाश बिल्कुल भी आसान नहीं थी ,उसे ऐसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता जो उसने ना ही कभी देखे थे और ना ही कभी सुने थे, कई बार उसे मौत का सामना भी करना पड़ा। पर इस सब के बावजूद क्या उसे खजाना मिला ?
सतराहवी शताब्दी मे जोधपुर के एक व्यापारी अपनी जिंदगी की सारी जमापूँजी जिसमे कई सोना, कीमती हिरे ,मोती ,नीलम मानक शामिल थे । ऐसा कीमती खजाना अपनी शाही हवेली के अंदर पहरेदारों के बीच रखने के बजाए एक मराठा सरदार से उसे महफूज रखने की विनती क्यों करते है ??
उदय शर्मा पंद्रह बीस साल पहले मुंबई की गलियों मे रहनेवाला मामूलसा नौजवान जो दो वक्त की रोटी के लिए किसी मिल मे नौकरी कर रहा था । वह अपने सपने , सूझबूझ और हिम्मत से कुछही सालों मे इतनी तरक्की कर लेता है की मजदूर से मालिक बन जाता है । आसमान की बुलंदीयो कॊ छूने की कोशिश करता है । आलीशान महलों मे रहनेवाली एक हसीना यौवना उसकी होशियारी , बहादुरी और काबीलियत पर इतनी मोह जाती है की अपनी सारी जिंदगी हमेशा हमेशा के लिए उसके नाम कर देती है ।
पर उस नौजवान जिंदगी यही नही रुकती उसके जीवन मे एक ऐसा मोड़ आता है की नियती उसने कमाई हुई सारी पूँजी , इज्जत यहाँ तक की उसकी जीवनसाथी भी उससे छीन लेती है । पुलिस केस , कर्जा और दुश्मनों की चंगुल से अपनी जान बचाते हुए वह ऐसी जगह पहुँचता है । जहाँ वह उस जगह से पूरी तरह अंजान रहता है मगर वह जगह वह मिट्टी उससे अच्छी तरह वाकिफ रहती है । वहाँ उसे कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है और वही मुश्किलें उसका भविष्य तय करती है ।
उसके साथ वहाँ क्या क्या होता है यह जानने के लिए आप यह उपन्यास जरूर पढिए । आशा है आपको जरूर यह कहानी रोचक महसूस होगी ।
Read free book «तलाश by अभिषेक दलवी (essential reading txt) 📕» - read online or download for free at americanlibrarybooks.com
- Author: अभिषेक दलवी
Read book online «तलाश by अभिषेक दलवी (essential reading txt) 📕». Author - अभिषेक दलवी
" ये कहाँ फँस गया " उसने अपने आप से ही दोहराया। वो उधर ही घुटनों मे सिर रखकर साँसें ले रहा था। तभी उस कमरे मे एक आवाज गुंजी । ठीक वैसी जैसी आवाज दीवार खुलने पर हुई थी। उसने उस तरफ देखा वहाँ अंधेरा नजर आ रहा था। उसकी तरफ कोई आ रहा था। किसी आदमी की उसके तरफ आती हुई पैरों की आवाज सुनाई दे रही थी। वो अपनी टोर्च उठाकर उसकी तरफ देखे उससे पहले उदय के सिर पर एक जोर का वार हुआ और उसकी आँखों के सामने अंधेरा छाने लगा।
मामा की नींद किसी के जोर जोर से दरवाजा खटखटाने से टूट गई। दो तीन लोग जोरजोर से उनके कमरे के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे उन्होने लाईट लगाकर घड़ी मे देखा सुबह के छह बज रहे थे उन्होने बिस्तर से उतर कर कमरे का दरवाजा खोल दिया। सामने वीरेंद्रनाथ रवींद्रनाथ और प्रदीप खड़े थे। सबके चेहरे पर चिंता के भाव थे।
" इतने जोर जोर क्यो खटखटा रहे हो हुआ क्या है ? "
" उदय उनके कमरे मे नही है " प्रदीपने कहाँ।
" क्या मतलब ?? " कहकर मामा कमरे से बाहर निकलकर ऊपर उदय के कमरे के पास आ गए। बिस्तर पर सिर्फ तख्ते दिख रहे थे पड़ोस मे चद्दर पड़ी थी। वो नीचे आ गए। नीचे सब लोग मौजूद थे।
" घर के आसपास देखा बाहर कही घूमने गया होगा " उन्होने सब से पूछा ।
" नही भाईसाहब मै सुबह पाँच बजे से ही ऊठ चुकी हूँ घर से कोई बाहर नही गया।
घर के दोनों दरवाजे मैने अभी थोडी देर पहले खोले है " रवींद्रनाथ की पत्नी ने कहाँ।
" पर बाईक भी आसपास कही दिख नही रही मै अभी चेक करके आ रहा हूँ " जयेशने कहाँ।
" घर के दरवाजे बंद थे फिर वो बाहर गया कैसे ?? "
" भद्रा शायद वो रात को कही गए है। रात को मैने उनके कमरे का दरवाजा खोलकर देखा था। मूझे लगा वो सोए होंगे लेकिन अभी थोडी देर पहले देखा तो वो नही थे चद्दर के नीचे तखिये रखे थे " वीरेंद्रनाथने कहाँ।
मामा कुछ सोच मे पड़ गए।
" हमे उस पर ध्यान रखना चाहिए था उसे हम सब पर शक हुआ था उसने जरूर सच का पता लगाने की कोशिश की होगी " मामाने कहाँ।
" मुझे नही लगता इतनी सी बात से वो इतने विचलित होंगे " वीरेंद्रनाथने कहाँ।
" नही रवी....तुम उदय को नही जानते। अगर किसी बात उसके जहन मे बैठ जाए तो उसे पूरी करके ही वो साँस लेता है।
अगर उसने सच ढूँढ़ने का फैसला किया है तो पूरी तैकीकात करके ही वो शांत बैठेगा " मामाने कहाँ।
" लेकिन रात को वो कहा और किस बात का पता लगाने जाएँगे ?? " प्रदीपने पूछा।
" भैया मुझे लगता है शायद वो रात को हमारा पीछा करके उस हवेली तक आए थे " रवींद्रनाथने कहाँ।
" यकीन के साथ कैसे कह सकते हो ?? " मामाने पूछा।
" कल हवेली जाते वक्त मैने अपने गाडी के पीछे किसी और गाडी की आवाज सुनी थी। मुझे ऐसा लगा जैसे कोई हमारा पीछा कर रहा है "
" अगर ऐसा है तो जल्दी से हम हवेली पहुँचना चाहिए वो जरूर कोई मुसीबत मे फँस गया है " कहकर मामा जल्द से गाडी की तरफ चल पड़े उनके पीछे रवींद्रनाथ और प्रदीप भी जाने लगे।
उदय को याद आ रहा था। वो उस दीवार को धक्के मारकर थक गया और उस अंधेरे कमरे मे टोर्च पड़ोस मे रखकर बैठ गया तभी दीवार खुली और कीसीने उसके सिर पर वार किया। उसने झट से आँखे खोली और एक गहरी साँस ली। साँस लेते वक्त उसे नाक मे धूल मिट्टी जाते हुई महसूस हुई। उसने जैसी ही आँखे खोली कोई रोशनी उसकी आँखों पर पड़ी। उस तेज रोशनी की वजह से उसने आँखे बंद कर ली और फिर धीरे धीरे आँखे खोलने लगा वो रोशनी सूरज की थी। सामने की ऊँचाईवाली जगह के पीछे से सूरज आसमान मे उभरता हुआ नजर आ रहा था उसने आसपास देखा सिर्फ मिट्टी नजर आ रही थी उसने हिलने की कोशिश की लेकिन उसके हाथ पाँव हिल नही रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो किसी ने उसे जखड के रखा हो। उसने पूराजोर लगाया हाथ की उँगलियाँ बहुत मुश्किल से थोडी हिली। उसने एक बार अपनी शरीर की तरफ देखा तो हक्काबक्का रह गया उसका सिर्फ सिर मिट्टी के ऊपर था बाकी पूरा शरीर जमीन मे धँसा हुआ था उसने फिर हिलने की कोशिश की लेकिन शरीर बिल्कुल भी हिल नही पा रहा उसके हाथ पाँव किसी ने बाँधकर उसे जमीन के अंदर धँस दिया था। वो इस हालत मै कैसे पहुँचा ये उसे समझ नही आ रहा था। रात को जिसने उस के सिर पर वार किया उसी ने ये सब किया होगा। वो कौन था उदय के उस खुफिया कमरे मे जाने के बाद कुछ ही देर मे मामा निकल गए उसने उनकी गाडी की दूर जाती आवाज सुनी थी। इसका मतलब मामा ,रवींद्रनाथ और उसके सिवा कोई और भी उस हवेली मे मौजूद था। लेकिन कौन ??
ये सवाल झट से उसने अपने मन से निकाल दिया। उससे जादा फिलहाल यहाँ से बाहर निकलना उसके लिए ज़रूरी था।
उदयने गर्दन घुमाकर आसपास नजर दौड़ाई। चारों तरफ दूर दूर तक सिर्फ रेत का समंदर दिख रहा था। किसी भी इंसान का नामोंनिशान तक नही दिख रहा था। उसने जोर की आवाज लगाई उस खुले रेगिस्तान मे उसकी आवाज गूँजी। किसी के मदद के बिना उसका बाहर निकलना मुश्किल था। उसने जोर जोर से मदद के लिए पुकारना शुरू किया। कुछ देर तक पुकारने के बावजूद भी किसी ने उसकी चींख सुनी होगी ऐसा नही लग रहा था। तभी उसे अपनी दायीं तरफ से कुछ आवाज़ें महसूस हुई उसने उस तरफ देखा। दूर कही धूल उड़ती नजर आ रही थी। उसने गौर से देखा तो कई ऊँट उसकी तरफ दौड़ते आते हुए दिख रहे थे उसने अपने आसपास देखा। आसपास की मिट्टी मे से किसी जानवरों के पैरों के निशान थे थोडी देर पहले कुछ जानवर यही से गुजरे होंगे। इसका मतलब उसे जानवरों के आने जाने वाले रास्ते पर ही जमीन के अंदर धँसा गया था उसने ऊँटो की तरफ देखा वो बड़ी तेजी से उसीकी तरफ दौड़ रहे थे। उनको देख कर उदय बाहर निकलने के लिए झटपटाने लगा। जोर जोर से मदद के लिए पुकारने लगा उन ऊँटो के पैरों की आवाज धीरे पास आती महसूस होने लगी। वो अब बहुत आगे तक आ चुके थे वो किसी भी वक्त उसके पास पहुँचकर उसके सिर को कुचला सकते थे। धीरे धीरे उसको अपनी मौत पास आती नजर आने लगी वो पूरी ताकत के साथ चिल्लाने लगा। तभी सामने वाले चट्टान के पीछे कुछ हलचल महसूस हुई उसपर एक गाडी आकर रुकी वो मामा की ही गाडी थी। उसने झट से पहचान लिया। उस गाडी मे से मामा , रवींद्रनाथ और प्रदीप उतर गए।
" मामा मुझे जल्दी यहाँ से निकालो। मामा वो ऊँट मेरी जान ले लेंगे " उदय पूरी जी जान से उन्हे पुकारने लगा।
मामा ने एक बार ऊँटो की तरफ देखा वो उदय के पास पहुँच चुके थे। वो झट से उदय को बचाने उसकी तरफ बढ़े। तभी रवींद्रनाथने उनका हाथ पकड़कर उन्हे रोक लिया। अगर वो उदय को बचाने उसके पास जाते तो उस के साथ वो भी कुचले जाते। मामा को रोका देखकर उदय ने एक बार ऊँटो की तरफ देखा। डर और निराशा से अपनी आँखे बंद कर ली। रवींद्रनाथ को कुछ सूझा उन्होने जल्दी से गाडी की डिक्कि से एक बोतल निकाली। वो उदय और ऊँटो की बीच की जगह पर फोड दी उसमे पेट्रोल था। कुछ पास आकर अपनी जेब से माचीस की तीनकी जलाकर उस पेट्रोल पर फेंक दी ।जानवर कौनसा भी हो आग से जरूर डरता है जैसे ही पेट्रोलने आग पकड़ी ऊँट सहम गए उन्होने अपने दौड़ने की दिशा बदली और वो दूसरे रास्ते चले गए। तीनो ने आकर उदय को बाहर निकाला और उसके हाथ खोल दिए ।
नौ बज चुके थे घर का माहौल पूरी तरह से बिघडा हुआ था। उदय अपने मिट्टी लगे कपड़ों के साथ सोफे पर बैठा हुआ था। उसके सामने घर के सारे लोग मौजूद थे। जो कुछ भी हुआ था घर के किसी भी सदस्य कॊ इसके बारे मे जरा भी अंदाज़ा नही था। उदय अब उनसे क्या क्या पूछेगा इसी बात की चिंता उनके चेहरे पर दिख रही थी।
" कोई मुझे क्यो मारना चाहेगा ??
अगर उसे मारना ही होता तो सीधी तरह भी मार सकता था। इस तरफ रेत मे धँसने की क्या ज़रूरत ?? " उदयने ऊँची आवाज मे सबकी तरफ देखते सवाल किया।
" यहाँ के माफिया ये तरीका अपनाते है। अगर किसी को मारना हो तो उसे रेत मे धँस कर ऊँटो से कुचला दिया जाता है।
इससे पुलिस भी यही समझती है की उस इंसान की मौत ऊँट से गिरकर या फिर ऊँट के रास्ते मे आने से मतलब ही अॅक्सिडंट से हुई है। " प्रदीपने बताया।
" लेकिन मुझे कोई क्यो मारना चाहेगा ??
मै यहाँ किसी को जानता तक नही " उदयने परेशानी से कहा।
उसके सवाल का किसी ने भी जवाब नही दिया।
" कोई बताएँगा मुझे यहाँ सब क्या हो रहा है ?? " उसने सोफे उठते हुए गुस्से मे कहा।
" मै जब से यहाँ आया हूँ तब से देखा जा रहा हूँ। आप सब इतना अजीब बर्ताव क्यो कर रहे है ??
सब लोग मुझसे कुछ छिपा रहे है। रविंद्रनाथचाचा ने तो पंडितजी को मुझे सच बताने से मना किया ,मामा आधी रात उस सुनसान हवेली मे जाते है , आप इन्हे भद्रसेन नाम से पुकारते है , हवेली मे उन जमींदार परिवार मे इनकी तस्वीर मिलती है। इस सब का क्या मतलब है ??
कोई मुझे बताएँगा " उदय सबकी तरफ देखते हुए उसके मन मे जितने भी सवाल थे वो पूछ लिए। कुछ देर तक घर मे पूरी तरह शांती का माहौल बना रहा।
" उदय हर चीज़ का एक वक्त होता है सही वक्त आने पर तुम्हे सबकुछ पता चल जाएगा " मामा की आवाज उस खामोशी मे गूँज उठी।
" मतलब इतना सबकुछ होने के बावजूद भी आप मुझे कुछ नही बताओगे ?? " उसने मामा की तरफ देखते सवाल किया।
मामा से कोई जवाब नही आया। कुछ बताने के लिए उनकी ना है ये वो समझ गया ।
" ठीक है.....अब मुझे यहाँ रुकना ही नही है...मै जा रहा हूँ " कहकर वो अपने कमरे की तरफ जाने लगा।
" रूको उदय मुंबई जाने मे खतरा है " मामाने उसे रोकते हुए कहाँ।
" मामा अगर आप मुझे सच बता नही सकते तो मेरी चिंता भी मत कीजिए " गुस्से मे कहकर वो ऊपर आ गया।
कमरे मे आकर उसने पीछे से दरवाजा बंद कर लिया। कपड़े बदलकर बाकी के कपड़े बॅग मे भर लिए। नीचे आ गया और घर से बाहर जाने लगा।
" उदय मै कहता हूँ रुको " मामाने ऊँची आवाज मे कहाँ। उदय उनकी बाते बिना सुने ही बाहर आ गया और बाईक पर बैठ कर निकल गया। मामा उसको पुकारते बाहर आए तब तक उदय दूर जा चुका था। वो गाडी मे बैठ गए उन्होने गाडी स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन वो स्टार्ट नही हो रही थी। उन्होने और दो बार कोशिश की लेकिन गाडी स्टार्ट नही हुई।
" इसे भी अब ही खराब होना था " मामाने अपने आप से कहाँ।
उदय तेजी से
Comments (0)